उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: सीएम ने 112 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, आपदा प्रभावितों से की मुलाकात

सीएम त्रिवेंद्र ने आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद देना का भरोसा दिया है. इसके अलावा उन्होंने पिथौरागढ़ में 112 करोड़ रुपए की 27 योजनाओं का शिलान्यास भी किया.

Chief Minister Trivendra visit Pithoragarh
लोगों से मिलते हुए सीएम त्रिवेंद्र.

By

Published : Sep 18, 2020, 8:44 PM IST

पिथौरागढ़: सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने बरम के राहत शिविर में प्रभावितों से मुलाकात भी की. साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे को पुर्नवास के लिए भूमि के चयन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री दो दिवसिय दौरे पर शुक्रवार को पिथौरागढ़ पहुंचे. पहले दिन सीएम बंगापानी तहसील के बरम में पहुंचे, जहां उन्होंने आपदा राहत शिविर का निरीक्षण कर पीड़िता का हाल चाल जाना. सीएम ने अधिकारियों को आपदा प्रभावितों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए.

आपदा प्रभावितों से की मुलाकात.

पढ़ें-शिफन कोर्ट से बेघर हुए परिवारों से मिलने पहुंचे UKD नेता, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

इस दौरान सीएम ने कहा कि आपदा प्रभावितों को जल्द विस्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है. प्रभावित परिवारों की मांग को देखते हुए उन्हें स्वयं मकान बनाने के लिए धनराशि देने पर भी विचार किया जाएगा.

112 करोड़ रुपए की 27 योजनाओं का शिलान्यास

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पिथौरागढ़ के लिए 112 करोड़ की 27 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि शिलान्यास और लोकार्पण के जरिए आम लोगों को सरकार के काम-काज की जानकारी मिलती है. भारी-भरकम धनराशि की इन योजनाओं के अस्तित्व में आने से लोगों को खासा फायदा होगा.

इस दौरान सीएम ने पिथौरागढ़ की बहुप्रतीक्षित मल्टी स्टोरी कार पार्किंग और नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण कर उसे जनता को समर्पित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमांत जिले में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details