उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ के दौरे पर सीएम के मुख्य सलाहकार, विकास कार्यों में गति लाने के दिये निर्देश - सभी विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की

सीएम के मुख्य सलाहकार डॉ. आरएस रावत पिथौरागढ़ के 5 दिन के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली.

chief advisor
सीएम के मुख्य सलाहकार

By

Published : Jul 2, 2021, 7:21 AM IST

पिथौरागढ़:मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मुख्य सलाहकार (Chief Advisor) डॉ. आरएस रावत ने गुरुवार को पिथौरागढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान रावत ने सभी विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक के दौरान रावत ने मौजूद अधिकारियों को सीएम की घोषणाओं को समय के साथ धरातल में उतारने के निर्देश दिए.

बता दें कि, सीएम के मुख्य सहालकार (Chief Advisor) ने बैठक में तकनीकी विभागों को एक साल का प्लान बनाने को भी कहा है. बैठक के दौरान सीएम के मुख्य सलाहकार ने बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्लान (border area development plan) की धनराशि को भी बेहतर तरीके से खर्च करने के निर्देश दिए.

सीएम के मुख्य सलाहकार ने ली बैठक.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत से नहीं मेरी कोई व्यक्तिगत लड़ाई- हरक सिंह रावत

दरअसल, पिथौरागढ़ के 5 दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम के मुख्य सलाहकार डॉ. रघुवीर सिंह रावत ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों के साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की. बैठक के दौरान डॉ. रावत ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की जो महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित हैं, उनका लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक मिलने के साथ ही कार्य धरातल पर दिखे यह सरकार की मंशा है. उन्होंने कहा कि सरकार से विभिन्न विभागों की योजनाओं के माध्यम से जो धनराशि आवंटित किया जाता है उसका उचित लाभ लाभार्थियों तक पहुंचे इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभागों की है.

ये भी पढ़ें: मुख्य सचिव ने बदरीनाथ और केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य सलाहकार ने भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए सीमांत इलाकों में आवश्यक विशेषज्ञों की तैनाती के लिए शासन को प्रस्ताव देने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details