बेरीनाग: छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के अल्मोड़ा लोकसभा प्रभारी जय सिंह अग्रवाल बेरीनाग कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. गंगोलीहाट विधानसभा से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी खजान चंद के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर विधायक प्रत्याशी खजान चंद ने कहा की पिछले पांच वर्षों में गंगोलीहाट विधानसभा का विकास पूरी तरह से ठप कर दिया है.
आज किसी भी गांव में विकास नहीं दिखाई दे रहा है और कांग्रेस के साथ बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं. गंगोलीहाट विधानसभा प्रभारी संयोगिता सिंह ने कहा की भाजपा की सरकार से रद्द जनता परेशान हो चुकी है और जिले की चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत हो रही है.