बेरीनागःहरिद्वार के माया देवी मंदिर से शुरू हुई पवित्र छड़ी यात्रा चारधाम और विभिन्न मंदिर-मठों से होते पाताल भुवनेश्वर पहुंची. जहां पर महामंडलेश्वर स्वामी वीरेंद्रानंद और स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ छड़ी यात्रा का जोरदार स्वागत किया. साथ ही लोगों संतों का भी आशीर्वाद लिया. इससे पहले यात्रा चौकोड़ी, बेरीनाग, गंगोलीहाट महाकाली मंदिर से होकर गुजरी.
महामंडलेश्वर स्वामी वीरेंद्रानंद ने कहा कि 1100 वर्ष पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए साल 2019 से छड़ी यात्रा की शुरूआत की गई है. छड़ी यात्रा का मुख्य उद्देश्य धर्म स्थापना और पहाड़ की संस्कृति को पुनर्जीवित एवं पुनर्स्थापना करना है, ताकि हमारे पहाड़ के प्रत्येक गांव, कस्बों और मंदिरों में धर्म का प्रचार-प्रसार हो सके.