बेरीनाग: गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला की अध्यक्षता में बेरीनाग क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से रखा. इस दौरान क्षेत्र में खराब सड़कों की हालतों, स्वास्थ्य सेवाओं पर तमाम विभागों के साथ विस्तार से चर्चा की गई.
बैठक में चर्चा के दौरान थल-उडियारी-बैंड सड़क की खराब हालत पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने नारजगी जाहिर की. उन्होंने कहा अगर विभाग जल्द से जल्द सड़क को ठीक करे. पीएमजीएसवाई विभाग की चर्चा के दौरान ग्राम प्रधान बौंगाड ने बैरात-बौंगाड सड़क निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताई. ग्राम प्रधान रैताली ने बेरीनाग-खितोली और रीठा-रैतोली मार्ग के निर्माण में हुई अनियमितता और डामर उखड़ने की शिकायत की. जिस पर सीडीओ ने जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिये.
पढ़ें-बजट 2020: उत्तराखंड को मिल सकती है बड़ी सौगात, शिक्षा मंत्री ने जताई उम्मीद
ग्राम प्रधान रूईनाथल ने 15 वर्षों से धनराशी जमा करने के बाद भी बिजली का कनेक्शन नहीं लगने की शिकायत भी बैठक में की. स्वास्थ्य विभाग की चर्चा के दौरान बेरीनाग में महिला स्वास्थ्य केन्द्र बंद होने की शिकायत को क्षेत्र पंचायत सदस्य चारू पंत ने प्रमुखता से रखा. उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने पर जोर दिया. भंडारीगांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा भंडारी ने सीएचसी में अल्ट्रासांउड और एक्सरे मशीन लगवाने की मांग की है.