उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर 1.35 लाख की ठगी, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार - पिथौरागढ़ पुलिस की कार्रवाई

मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर 1.35 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने जाजरदेवल भड़कटिया निवासी किशन सिंह धामी को अपने जाल में फंसाकर ठगी का शिकार बनाया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 10, 2022, 2:57 PM IST

पिथौरागढ़:सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के थाना जाजरदेवल निवासी एक व्यक्ति से मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर 1.35 लाख रुपये की ठगी की गई थी. जिसके बाद पिथौरागढ़ पुलिस ने इस मामले में आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ धारा 420 व 66d आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, जाजरदेवल भड़कटिया निवासी किशन सिंह धामी से आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें कहा गया था कि मर्चेंट नेवी में नौकरी के लिए रिक्त पदों के लिए मैसेज आए थे. जिसके बाद उन्होंने बताए गए नंबर पर संपर्क किया. जहां एक व्यक्ति ने अपने आप को मर्चेंट नेवी में कैप्टन संजीव बताते हुए नौकरी देने का आश्वासन दिया. ऐसे दौरान उनसे व्हाट्सएप पर ही सारे दस्तावेज मंगवाए गए.

पढ़ें-गिनी में हिरासत में लिए गए 16 भारतीय नाविकों का मामला, विदेश मंत्री से मिलेंगे अजय भट्ट

इस दौरान कैप्टन संजीव ने कहा कि उसके जहाज का नाम गोल्डन मरीन है और विशाखापट्टनम में उसको नौकरी दी जाएगी. साथ ही उन्हें नौकरी की एवज में सिक्योरिटी मनी के तौर पर ₹135000 जमा करने होंगे. जिसके बाद किशन सिंह धामी ने द्वारा रकम जमा कर दिया. जिसके बाद उक्त व्यक्ति का फोन बंद हो गया और काफी दिनों तक फोन बंद होने पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ.

जिसके बाद पीड़ित ने इस पूरे मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी. थाना अध्यक्ष जाजारदेवल हरीश पुरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए साइबर सेल के माध्यम से आरोपी की शिनाख्त की और उसके बाद आरोपी संजय कुमार निवासी अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details