बेरीनाग : विश्व पर्यटक चौकोड़ी में सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगने से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. ऐसे में पिछले चार माह से ग्राम पंचायत द्वारा होने वाले विकास कार्य भी नहीं होने दिये जा रहे हैं. वहीं, ग्राम प्रधान ज्योति देवी के नेतृत्व में बेरीनाग के चौकोड़ी में विकास कार्यों पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने 120 किलोमीटर दूर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को रोका जा रहा है. जिस कारण क्षेत्र में विकास, पर्यटन और स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जबकि, समान श्रेणी की भूमि वाले बेरीनाग नगर पंचायत में विकास कार्य निरन्तर चल रहे हैं. ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने विकास कार्यों पर लगी रोक शीघ्र न हटाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
ग्रामीणों ने कहा कि शासन ने वर्ष 2003 में बेरीनाग नगर पंचायत और ग्राम पंचायत चौकोड़ी का एक साथ गठन किया गया था. ऐसे नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार विकास कार्य चल रहे हैं, लेकिन ग्राम पंचायत में विकास कार्यों पर रोक लगा दी गई है. जबकि, पूरे बेरीनाग विकासखंड में भूमि की श्रेणी एक समान है. वहीं, चौकोड़ी ग्राम पंचायत में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.
ये भी पढ़े:उत्तराखंडः कैबिनेट बैठक में लाए गए खनन प्रस्ताव का विरोध, बताया पर्यावरण मानक के खिलाफ
ग्राम प्रधान ज्योति देवी का कहना है कि चौकोड़ी का विकास होने से यहां पर्यटन बढ़ेगा. जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. साथ ही ये ग्राम पंचायत आयुष ग्राम के लिए भी चयनित हैं. लेकिन विकास कार्यों पर रोक लगाकर गांव के विकास को रोका जा रहा है. आलम ये है कि मनरेगा के काम भी नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र रोक नहीं हटाई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.