पिथौरागढ़:जिला मुख्यालय में सहकारी बैंक की सायंकालीन शाखा शुरू हो गई है. स्थानीय विधायक चंद्रा पंत ने बैंक की शाखा का उद्घाटन किया. इस मौके पर चंद्रा पंत ने कहा बैंक की सायंकालीन शाखा शुरू होने से उपभोक्ताओं का खासा लाभ होगा. साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी सहकारी बैंकों की शाखाओं को खोलने की भी बात कही.
चंद्रा पंत ने किया सहकारी बैंक की सायंकालीन शाखा का उद्घाटन, लोगों को मिलेगी राहत - Chandra Pant inaugurates evening branch of cooperative bank in Pithoragarh
चंद्रा पंत ने पिथौरागढ़ में सहकारी बैंक की सायंकालीन शाखा का उद्घाटन किया.
चंद्रा पंत ने किया सहकारी बैंक की सायंकालीन शाखा का उद्घाटन
पढ़ें-PM के भाषण पर बोले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, अभिभावक के रूप में किया मार्गदर्शन
उन्होंने क्षेत्र की जनता से सहकारी बैंक की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. वहीं, सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज सिंह सामंत ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण सहकारी बैंक से लोन लेकर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा सकते हैं. इससे जुड़कर वे अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं.