उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हादसों को दावत देता छड़नदेव-न्वाली मोटर मार्ग, 12 सालों से नहीं हुआ डामरीकरण

साल 2007 में 2 करोड़ 62 लाख की लागत से छड़नदेव से न्वाली तक 15 किलोमीटर सड़क कटिंग का कार्य किया गया था. तब से लेकर आज तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका.

छड़नदेव-न्वाली मोटर मार्ग

By

Published : Sep 20, 2019, 4:31 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 7:01 PM IST

पिथौरागढ़: छड़नदेव-न्वाली मोटर मार्ग की खस्ताहाली लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) द्वारा मनमाने ढंग से सड़क की कटिंग की गई है. जिस कारण ये सड़क हादसों को दावत दे रही है. निर्माण के 12 वर्ष बाद भी इस सड़क में डामरीकरण नहीं हो पाया है. सड़क के किनारे नालियां भी नहीं बनाई गई है. जिस कारण बरसात के दौरान पूरी सड़क ही दलदल में तब्दील हो जाती है.

साल 2007 में 2 करोड़ 62 लाख की लागत से छड़नदेव से न्वाली तक 15 किलोमीटर सड़क कटिंग का कार्य किया गया था. तब से लेकर आज तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका. इन 12 सालों में लोनिवि सड़क की सही ढंग से कटिंग भी नहीं कर पाया. सड़क की दुर्दशा की वजह से करीब 5 हजार की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

हादसों को दावत देता छड़नदेव-न्वाली मोटर मार्ग

पढ़ें- देहरादून: राजधानी में डेंगू का कहर, राज्यपाल ने अधिकारियों को किया तलब

इसके अलावा सड़क कटिंग के नाम पर अपनी जमीन खो चुके ग्रामीणों को अभी तक मुआवजा भी नहीं मिला है. ग्रामीणों द्वारा लगातार फरियाद लगाने के बाद भी शासन-प्रशासन कान में तेल डालकर सोया हुआ है. वहीं ईटीवी भारत द्वारा ये मामला उठाने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को मानकों के अनुरूप काम करने के निर्देश दिए है.

Last Updated : Sep 20, 2019, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details