उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM पुष्कर सिंह धामी के पैतृक गांव टुंडी में जश्न का माहौल - CM Pushkar Singh Dhami

मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी के पैतृक गांव टुंडी में जश्न का माहौल है. ग्रामीणों ने नारे लगाकर जताई खुशी.

CM Dhami native village Tundi
CM Dhami native village Tundi

By

Published : Jul 4, 2021, 7:40 PM IST

पिथौरागढ़:उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी के पैतृक गांव टुंडी में जश्न का माहौल है.ग्रामीणों ने नारे लगाकर खुशी का इजहार किया. ग्रामीणों का कहना है कि आज का दिन उनके लिए ऐतिहासिक दिन है.

ग्रामीणों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि धामी के सीएम बनने से भारत-नेपाल बॉर्डर पर बसे टुंडी गांव को एक नई पहचान मिली है. क्षेत्र और प्रदेश की जनता को धामी खासी उम्मीदें हैं, जिन पर उन्हें खरा उतरना होगा. ग्रामीणों ने कहा कि साधारण और सरल व्यक्तित्व के धनी पुष्कर सिंह धामी ने टुंडी गांव का नाम रोशन किया है.

सीएम के पैतृक गांव टुंडी में जश्न का माहौल.

पढ़ें- पुष्कर धामी को PM मोदी और अमित शाह ने दी बधाई, शाम 8 बजे पहली कैबिनेट बैठक

गौर हो, उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का टुंडी गांव कनालीछीना ब्लॉक में आता है. पिथौरागढ़ जिले के अधिकांश लोग खटीमा में बसे हैं. धामी का परिवार भी साल 1980 के करीब खटीमा चला गया था. बावजूद इसके मुख्यमंत्री धामी और उनके परिजन खास मौकों पर अपने पैतृक गांव आते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details