पिथौरागढ़: डीडीहाट विधानसभा सीट के बूथ संख्या 138 में एक वोटर के खिलाफ मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. जहां एक शख्स ने पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो फेसबुक के माध्यम से सोशल मीडिया में वायरल कर दी. इस मामले में पुलिस की ओर से आचार संहिता उल्लंघन समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर प्रभावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो वायरल करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है. जहां अमन खड़ायत नाम के व्यक्ति ने अपनी फेसबुक (Facebook ID) के माध्यम से पोलिंग बूथ के अंदर मतदान किए जाने संबंधी पोस्ट प्रसारित की. जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज. ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के नए वोटरों में उत्साह, बढ़-चढ़कर कर रहे मतदान
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर आरोपी अमन खड़ायत के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह का कहना है कि चुनाव के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग करने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. इस बार कुल 632 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 82,66,644 मतदाता करेंगे. जिनमें कुल 42,38,890 पुरुष और 39,32,995 महिला के साथ 40 अन्य वोटर शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 94471 सर्विस वोटर भी हैं.
ये भी पढ़ेंः70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, मैदान में 632 प्रत्याशी
जबकि, राज्य में कुल 11697 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनकी सुरक्षा व्यवस्था 50 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों के हवाले हैं. इसके अलावा संवेदनशील केंद्रों के लिए रिजर्व फोर्स भी रखी गई है. उत्तराखंड में सोमवार को सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा.
हल्द्वानी में युवक ने फोटो खींचकर कर दिया पार्टी का प्रचारःहल्द्वानी विधानसभा सीट से एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां मतदान की गोपनीयता को भंग किया गया है. विकास सिंह सिजवाली पुत्र आनंद सिंह सिजवाली निवासी जगदम्बा नगर, वार्ड नं 8 हल्द्वानी ने बूथ में जाकर मतदान की फोटो खींची. साथ ही उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पोस्ट कर पार्टी का प्रचार प्रसार कर दिया. जिसके बाद आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मामले में कोतवाली हल्द्वानी ने धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.