पिथौरागढ़:कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को बंदूक के साथ फोटो खिंचाकर फेसबुक पर अपलोड करना भारी पड़ गया. पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है. साथ ही बंदूक स्वामी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
युवक को सोशल मीडिया पर बंदूक लहराते फोटो शेयर करना पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज, लाइसेंस भी निरस्त
पिथौरागढ़ में एक युवक को बंदूक के साथ फोटो खिंचाकर फेसबुक पर भौकाल मचाने का शौक भारी पड़ गया. जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी, पुलिस ने युवक और बंदूक स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बंदूक को भी जब्त कर लिया है.
एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि अमित कुमार नाम की फेसबुक आईडी पर एक युवक द्वारा कंधे पर बंदूक रखकर फोटो खींचकर अपलोड की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक ने बताया कि बंदूक उसके ताऊ अर्जुन प्रसाद की है. जांच पड़ताल में पता चला कि बंदूक का लाइसेंस अर्जुन प्रसाद के नाम से है. पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने अमित कुमार के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उसके ताऊ के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.
पढ़ें-लक्सर के रंगबाज शोएब ने तमंचे के साथ वायरल की थी फोटो, पुलिस ने भेजा जेल
एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया पूरे मामले में लाइसेंस धारक द्वारा शस्त्र के रखरखाव में लापरवाही बरती गई है. ऐसे में शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के शस्त्र का प्रदर्शन करना लाइसेंस शर्तों के खिलाफ है जो कानूनन अपराध है. इसी कारण कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के शस्त्र का सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करना कानूनन अपराध है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में बंदूक को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया गया है. आम जनमानस से अपील की गई है कि शस्त्रों का प्रदर्शन करना कानूनन अपराध है. किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शस्त्र की तस्वीरें अपलोड नहीं करें. पुलिस की सोशल मीडिया सेल इस तरह की गतिविधियों की निगरानी रखती है.