पिथौरागढ़: सीमांत जिले में पुलिस ने करोड़ों की ठगी के मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. ठगों ने शेयर मार्केट के नाम पर लोगों से 200 करोड़ रुपए इकट्ठा किए और फरार हो गए. लोगों ने बताया कि ये ठग केके गैस एजेंसी के नाम पर भी हजारों लोगों को चूना लगा चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज होने कर आरोपियों की धर-पकड़ तेज कर दी है.
लोगों ने बताया कि ये ठग लाखों रुपए ब्याज दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठते हैं. इतना ही नहीं, ठग ग्राहकों को पैसा लौटाते समय पूरा मूलधन लौटाने का भी विश्वास दिलाते थे. ग्राहकों का विश्वास बनाने के लिए कुछ समय तक मोटी रकम भी दी गई. लेकिन पिछले डेढ़ साल से पांचों ठग लापता हैं. ये आरोपी पिथौरागढ़ के ही रहने वाले हैं, लेकिन वर्तमान में इनका कुछ भी अता-पता नहीं है.