उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोलीहाट में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग, सड़क जाम करने पर 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज - थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट

गंगोलीहाट में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर भीम आर्मी से जुड़े लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिस पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल, प्रदर्शनकारियों ने आनंद प्रसाद मौत मामले में हत्या की आशंका जताई है. उधर, पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आनंद की पहाड़ी से गिरकर मौत हुई थी.

Chakka jam in Gangolihat
गंगोलीहाट में चक्का जाम

By

Published : May 7, 2022, 8:45 PM IST

बेरीनागः गंगोलीहाट में भिटौला देकर लौट रहे एक युवक की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई थी. मामले में भीम आर्मी ने हत्या की आशंका जताई है. इतना ही नहीं हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर भीम आर्मी ने मृतक के परिजनों के साथ एनएच 309 को एक घंटे तक जाम कर दिया. पुलिस के काफी समझाने के बाद भी यह लोग सड़क से नहीं हटे तो बेरीनाग थाने से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी.

जानकारी के मुताबिक, बीती 8 अप्रैल को वोकटा गांव के तड़ागा तोक का आनंद प्रसाद भिटौला देने गया था. घर आते समय पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर लिया. अंतिम संस्कार के बाद भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष गोविंद बौद्ध उनके परिजनों के साथ थाने पहुंचे और घटना को हत्या बताते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे.

ये भी पढ़ेंःगर्भवती विवाहिता की मौत मामले में तीन गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

गोविंद के अनुसार थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट ने 15 दिन के अंदर जांच करने का आश्वासन दिया. शनिवार को भीम आर्मी अध्यक्ष गोविंद बौद्ध अपने अन्य साथियों और मृतक के परिजनों के साथ थाने पहुंचे और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे. अपनी मांग को लेकर उन्होंने 1 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 309 (NH 309) को जाम कर दिया. वहीं, पुलिस एनएच जाम करने पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वहीं, थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस पूरे घटना की जांच की है. प्रथम दृष्टया आनंद प्रसाद की मौत पहाड़ी से गिरने से हुई है. सड़क को जाम करने वालों में गोविंद बौद्ध, अमित पुरानी, संजय कोहली, परवीन कोहली, दयाल कुमार, सचिन कोहली, अमित, मृतक का भाई कैलाश प्रसाद, मृतक की पत्नी भगुली शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details