उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला दरोगा पर कमेंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने 10 के खिलाफ एफआईआर की दर्ज - पिथौरागढ़ न्यूज

महिला दरोगा पर कमेंट करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई.11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

एफआईआर

By

Published : Jul 29, 2019, 11:45 PM IST

पिथौरागढ़:सीपीयू की महिला दरोगा को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट पोस्ट करना एक युवक को महंगा पड़ गया. इस पोस्ट में गलत टिप्पणी करने वाले 10 अन्य युवाओं के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. महिला दरोगा ने कुछ रोज पहले दोपहिया सवार सीएम पांडेय का हेलमेट न होने पर चालान किया था.

महिला दरोगा पर कमेंट करने वालों पर होगी कार्रवाई.

जिसके बाद युवक ने इस वाकिये को फेसबुक पर डाला तो 10 अन्य लोगों ने पोस्ट पर गलत कमेंट लिख डाले. महिला दरोगा की शिकायत पर थाना कोतवाली ने 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ेंः सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा केदार और तुंगनाथ में उमड़ी भक्तों की भीड़

पुलिस उपाधीक्षक आरएस रौतेला ने बताया कि सीपीयू में तैनात महिला उपनिरीक्षक ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पिथौरागढ़ थाने में एनसीआर दर्ज करवाई थी.

जिसके बाद सोमवार को न्यायालय ने इस मामले में जांच के आदेश दिए. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि मामले में आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपी युवकों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details