बेरीनाग: उत्तराखंड सरकार के एक साल पूर्ण होने पर 'जन सेवा' की थीम पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बेरीनाग बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन स्थानीय ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला और विधायक प्रतिनिधि चारू पंत ने किया. ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर अधिकारियों को शीघ्र समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों से शिविर का पूरा लाभ लेने का आह्वान भी किया. शिविर में विनिता बाफिला ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई और सीएम पुष्कर धामी के कार्यों की सराहना की.
शिविर में राजस्व, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, बाल विकास विभाग, पशुपालन, उद्यान, आयुर्वेदिक, वन, विद्युत विभाग, जल संस्थान, लोनिवि, पंचायती राज, इंडियन गैस, शिक्षा विभाग, सहकारी विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और दीन दयाल अंत्योदय योजना, सहित आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया. राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी. पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को चेक वितरण किया गया. स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्रवासियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया. जहां रोगियों की जांच की गई और मुफ्त दवा दी गई. विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें:चिराग तले अंधेरा...सतपाल महाराज के विधानसभा में ग्रामीणों को सड़क नसीब नहीं! आंदोलन की चेतावनी