उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उफनते नाले में फंसी कार, अंदर बैठे लोगों की अटकीं सांसें - मुनस्यारी न्यूज

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त हो चुका है. जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है. वहीं नदी-नाले भी उफान पर हैं. गुरुवार को ऐसे ही उफनते नाले में कार फंस गई है, जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया.

Car stuck
Car stuck

By

Published : Aug 26, 2021, 8:26 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 8:38 PM IST

पिथौरागढ़: मुनस्यारी तहसील में हो रही भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. तहसील मुख्यालय ढाई किलोमीटर दूर जैती गांव के पास एक कार नाले के तेज बहाव में फंस गई थी. जिसे ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. कार में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित है.

पिथौरागढ़ की मुनस्यारी तहसील में बारिश ने आफत मचाई है. हालात ये है कि छोटे नाले भी पूरे उफान पर हैं. ऐसे ही उफनते नाले में एक कार फंस गई थी. गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से कार को निकाला गया. कार को एक तरफ लोग ने धक्का लगाया, साथ ही दूसरे छोर पर खड़ी जीप से भी उसे खींचा गया.

उफनते नाले में फंसी कार

पढ़ें-गड्ढे में एक घंटे तक जिंदगी और मौत से जंग, SDRF ने बचाई जान

बता दें कि मुनस्यारी के जैती गांव के पास भारी बारिश होने से नाला पूरे उफान पर है. आये दिन इस मार्ग में हादसे का खतरा बना रहता है. लगातार हो रही बारिश से लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई है. थल-मुनस्यारी मार्ग बंदथल-मुनस्यारी मार्ग में नाचनी के निकट नया बस्ती के पास पहाड़ से लगातार पत्थर और मलबा गिर रहा है. जिससे मुनस्यारी तहसील मुख्यालय का संपर्क कटा हुआ है. इस मार्ग के जरिये ही मुनस्यारी तहसील को जरूरी चीजों की आपूर्ति होती है. वहीं पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी मार्ग को खोलने में जुटे हुए हैं.

Last Updated : Aug 26, 2021, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details