पिथौरागढ़: मुनस्यारी तहसील में हो रही भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. तहसील मुख्यालय ढाई किलोमीटर दूर जैती गांव के पास एक कार नाले के तेज बहाव में फंस गई थी. जिसे ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. कार में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित है.
पिथौरागढ़ की मुनस्यारी तहसील में बारिश ने आफत मचाई है. हालात ये है कि छोटे नाले भी पूरे उफान पर हैं. ऐसे ही उफनते नाले में एक कार फंस गई थी. गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से कार को निकाला गया. कार को एक तरफ लोग ने धक्का लगाया, साथ ही दूसरे छोर पर खड़ी जीप से भी उसे खींचा गया.