उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेकाबू होकर 80 मीटर नीचे खाई में गिरी कार, SDRF ने बचाई युवती की जान - पिथौरागढ़ लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में कार 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई (Car fell into ditch). इस हादसे में (road accident in Pithoragarh) ड्राइवर जैसे-तैसे कार से बाहर निकल गया था. लेकिन 28 साल की युवती कार में ही फंस (girl injured in road accident) गई थी, जिसे एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मुश्किल से निकाला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 12, 2022, 3:26 PM IST

पिथौरागढ़: बंदर लीमा इलाके में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई (Car fell into ditch). सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसी युवती का रेस्क्यू किया (girl injured in road accident). इसके बाद 108 सेवा के जरिए युवती को हॉस्पिटल भेजा गया.

जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ एसडीआरएफ मुख्यालय में बंदर लीमा के पास कार दुर्घनाग्रस्त (road accident in Pithoragarh) होने की सूचना मिली थी. टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा कि कार UP14 CM 0109 में दो लोग सवार थे, जो धारचूला से पिथौरागढ़ की तरफ आ रहे थे. अचानक नियंत्रण बिगड़ने के कारण कार खाई में गिर गई. वाहन चालक पहले ही निकलकर बाहर आ गया था, जबकि युवती गाड़ी में ही फंसी हुई थी.
पढ़ें-रुड़की में छात्रों पर फायरिंग करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार, STF ने दबोचा

एसडीआरएफ की टीम ने करीब 80 मीटर गहरी खाई में उतरकर कार में फंसी युवती को बाहर निकाला और फिर से एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल पहुंचाया. घायल युवती का नाम गीता राजपूत है, जिसकी उम्र 28 साल है. गीता राजपूत दिल्ली की रहने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details