उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: थल में कार दुर्घटना का 6 दिन बाद चला पता, ऐसे मिला सुराग - Car accident in Berinag Latest News

थल में कार दुर्घटना का 6 दिन बाद पता चला. जिसमें मुवानी निवासी भूपाल सिंह की मौत की जानकारी मिली है.

car-accident-in-berinag-detected-after-6-days
बेरीनाग में कार दुघर्टना का 6 दिन बाद चला पता

By

Published : Dec 6, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 5:28 PM IST

बेरीनाग/थल:एक दिसंबर से गायब मुवानी निवासी भूपाल सिंह की एक दिसंबर को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसकी जानकारी 6 दिन बाद सामने आई है. भूपाल सिंह की पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई, जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की. जिसमें पता चला कि भूपाल सिंह की एक दिसंबर को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.

दरअसल, मुवानी निवासी भूपाल सिंह ऐरी एक दिसंबर को पिथौरागढ़ बारात में शामिल होने अपनी कार से गये थे. तब से ही उनका कोई पता नहीं चल रहा था. लगातार खोजबीन करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं लगा. जिसके बाद 4 दिसंबर को भूपाल सिंह की पत्नी बसंती ऐरी ने थाना थल में आकर एक प्रार्थना पत्र दिया.

पढ़ें-देहरादून में अवैध संबंधों के चलते पत्नी की हत्या का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार

जिसमें उन्होंने बताया कि पति भूपाल सिंह ऐरी एक दिसंबर से नहीं लौटे हैं. वे वाहन संख्या यूके 05 D 1434 ऑल्टो से पिथौरागढ़ गये थे, तब से लौटे नहीं. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा भूपाल सिंह की तलाश शुरू की. जांच उप निरीक्षक हीरा सिंह डांगी, थाना प्रभारी थाना थल मय टीम ने जाजरदेवल, बीसाबजेड़ तथा बूगाछीना में सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जिसमें भूपाल की कार पिथौरागढ़ की तरफ जाती हुई नहीं दिखाई दी.

पढ़ें-औली में सीजन की पहली बर्फबारी, देवभूमि की वादियों ने ओढ़ी बर्फ की खूबसूरत सफेद चादर

जांच में जानकारी हुई कि गुमशुदा भूपाल पिथौरागढ़ जाते समय चिड़ियाखान में देखा गया. वह एक दुकान में रुका था. जिसके बाद चिड़ियाखान से पिथौरागढ़ की ओर सड़क किनारे तलाश की गई. जिसमें सोमवार को एक वाहन सिरौली के पास लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया.

गुमशुदा भूपाल सिंह का शव वाहन में ही फंसा हुआ था. जिसे ग्रामीण और थाना पुलिस व पिथौरागढ़ पुलिस लाइन से उप निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में आई एसडीआरएफ टीम ने वाहन कटर से काटकर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पिथौरागढ़ जिला अस्पताल भेजा.

Last Updated : Dec 6, 2021, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details