उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ उपचुनाव: बीजेपी और कांग्रेस ने झोंकी ताकत, दिग्गजों ने संभाली कमान - कांग्रेस कार्यालय

उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही दोनों की दलों के दिग्गजों पिथौरागढ़ में डेरा डाल दिया है. वहीं, गुरुवार को प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. जिसमें कार्यकर्ताओं को उपचुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए गए.

बीजेपी और कांग्रेस ने झोंकी ताकत

By

Published : Nov 14, 2019, 8:03 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 8:49 PM IST

पिथौरागढ़: विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर है. वहीं, दोनों ही मुख्य दल बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार में अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश प्रचार के लिए पिथौरागढ़ पहुंचे.

वहीं, इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने राज्य सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला. पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में पिथौरागढ़ का विकास पूरी तरह रुक गया है. जिसका परिणाम उन्हें उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा.

बता दें कि उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही दोनों की दलों के दिग्गजों पिथौरागढ़ में डेरा डाल दिया है. वहीं, गुरुवार को प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. जिसमें कार्यकर्ताओं को उपचुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः 5 जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार, बढ़ेगी सर्दी

इस मौके पर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी सहानुभति के जरिए चुनावी नैय्या पार करना चाहती है. लेकिन जनता कांग्रेस के साथ है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने राज्य और केंद्र सरकार के कार्यकाल को निराशा जनक बताते हुए कहा कि बीजेपी के शासनकाल में राज्य में विकास की गति थम गई है.

उन्होंने कहा कि पहाड़ों में चिकित्सा, शिक्षा और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति पहले से बदतर हो चुकी है. इस दौरान पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस उम्मीदवार अंजू लुंठी के पक्ष में एक रोड-शो निकाला और लोगों से अंजू के पक्ष में वोट करने की अपील की.

Last Updated : Nov 14, 2019, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details