पिथौरागढ़: विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर है. वहीं, दोनों ही मुख्य दल बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार में अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश प्रचार के लिए पिथौरागढ़ पहुंचे.
वहीं, इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने राज्य सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला. पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में पिथौरागढ़ का विकास पूरी तरह रुक गया है. जिसका परिणाम उन्हें उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा.
बता दें कि उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही दोनों की दलों के दिग्गजों पिथौरागढ़ में डेरा डाल दिया है. वहीं, गुरुवार को प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. जिसमें कार्यकर्ताओं को उपचुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए गए.