उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: 8 करोड़ की योजनाओं का सतपाल महाराज ने किया शिलान्यास - Cabinet Minister Satpal Maharaj laid the foundation stone of 8 crore schemes

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने पिथौरागढ़ में 8 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.

Cabinet Minister Satpal Maharaj laid the foundation stone of 8 crore schemes in Pithoragarh
पिथौरागढ़ दौरे पर सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज

By

Published : Jan 16, 2021, 7:16 PM IST

पिथौरागढ़: जिले के दौरे पर आये कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज (शनिवार) पिथौरागढ़ के लंदन फोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 8 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें नाबार्ड के अंतर्गत डीडीहाट ब्लॉक के थल कस्बे में रामगंगा नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा योजना और धारचूला में काली नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा की योजनाएं शामिल हैं.

पिथौरागढ़ दौरे पर सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज

पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे पर्यटन और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने जिला मुख्यालय स्थित लंदन फोर्ट में आज (शनिवार) सिंचाई विभाग द्वारा बनाई जाने वाली कुल 799.31 लाख की लागत की दो योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जल के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए सिंचाई विभाग पिथौरागढ़ में भी जलाशयों का निर्माण करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में भी कार्य कर रहा है.

पढ़ें-कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं गतिमान हैं. महाराज ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जनपद में पौराणिक धर्म स्थलों को चिन्हित कर एक सर्किट के तहत शामिल करने की योजना पर कार्य चल रहा है.

इसी योजना के तहत शिव सर्किट के अंतर्गत गंगोलीहाट के पाताल भुवनेश्वर, पांखू के पिंगलीनाग और बेरीनाग के बैडीनाग मंदिर को नागराजा और गोलज्यू मंदिर सर्किट, कोटली (गंगोलीहाट) विष्णु मंदिर को विष्णु, राम एवं नरसिंह मंदिर सर्किट में शामिल किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Minister

ABOUT THE AUTHOR

...view details