पिथौरागढ़ :नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएए के मुद्दे पर कांग्रेस ने पूरे देश को भ्रम में डाला हुआ है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सीएए नागरिकता देने वाला कानून है, इससे किसी की भी नागरिकता को कोई खतरा नहीं है.
उन्होंने बताया कि सीएए को लेकर भाजपा जनसम्पर्क अभियान और मीडिया के जरिये जनता में फैले भ्रम को दूर करने का काम करेगी. उन्होंने सीएए के सर्मथन में मीडिया को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि सीएए में किसी की नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान नहीं है, बल्कि ये पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक रूप से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने वाला कानून है.