उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: CAA पर कैबिनेट मदन कौशिक बोले- नागरिकता छीनने नहीं, देने वाला कानून - सीएए पिथौरागढ़ समाचार

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने जिले का दौरा किया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भी धार्मिक रूप से प्रताड़ित शरणार्थियों को नागरिकता देने के पक्ष में थे.

madan kaushik on caa pithoragarh news, सीएए पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक न्यूज
सीएए पर बोले मदन कौशिक.

By

Published : Jan 3, 2020, 7:30 PM IST

पिथौरागढ़ :नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएए के मुद्दे पर कांग्रेस ने पूरे देश को भ्रम में डाला हुआ है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सीएए नागरिकता देने वाला कानून है, इससे किसी की भी नागरिकता को कोई खतरा नहीं है.

सीएए पर बोले मदन कौशिक.

उन्होंने बताया कि सीएए को लेकर भाजपा जनसम्पर्क अभियान और मीडिया के जरिये जनता में फैले भ्रम को दूर करने का काम करेगी. उन्होंने सीएए के सर्मथन में मीडिया को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि सीएए में किसी की नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान नहीं है, बल्कि ये पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक रूप से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने वाला कानून है.

यह भी पढ़ें-आंगनबाड़ी कर्मचारियों का मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन, डीएम कार्यालय का किया घेराव

साथ ही उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भी धार्मिक रूप से प्रताड़ित शरणार्थियों को नागरिकता देने के पक्ष में थे. कौशिक ने कहा कि कांग्रेस सीएए को लेकर देशभर में भय और उन्माद का माहौल बना रही है, जिसका खामियाजा उसे भविष्य में भुगतना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details