पिथौरागढ़: स्थानीय उत्पादों को आम जन तक पहुंचाने के लिए औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने पिथौरागढ़ के उद्योग विभाग परिसर में रूरल हाट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने रूरल हाट में लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर उत्पादकों से जानकारी ली. साथ ही उन्हें हर संभव सरकारी सहायता मुहैया कराने का भरोसा दिया.
बता दें कि औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी पिथौरागढ़ जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस मौके पर उन्होंने उद्योग विभाग की ओर से निर्मित रूरल हाट का लोकार्पण किया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार मुहैया कराने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है. ताकि यहां के बेरोजगारों को घर पर ही रोजगार मिल पाए.