उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रूकी हुई योजनाओं पर सरकार का फोकस, दो महीने में DPR तैयार कर धरातल पर उतराने के निर्देश

पिथौरागढ़ में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने अधिकारियों से रूकी हुई योजनाओं की डीपीआर दो महीने के भीतर तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

bishan singh chuphal
बिशन सिंह चुफाल

By

Published : Jun 4, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 3:34 PM IST

पिथौरागढ़:कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पिथौरागढ़ में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में लोनिवि, स्वास्थ्य हेल्थ, सिंचाई और पेयजल के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान चुफाल ने अधिकारियों को 2 महीने के भीतर सभी योजनाओं की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होनें 6 महीने के भीतर सभी रूकी योजनाओं को हर हाल में जमीन पर उतारने को कहा.

पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने शुक्रवार को सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों से रूके हुई विकास कार्यों की जानकारी ली और दो महीने के भीतर डीपीआर तैयार कर विकास कार्यों को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल में भी विकास की रफ्तार धीमी नहीं होने दी जाएगी.

कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने अधिकारियों की बैठक ली.

ये भी पढ़ेंःसीएम तीरथ ने किया कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण, कहा- जल्द खुलेंगे बाजार

बैठक के बाद पेयजल मंत्री ने जल संरक्षण अभियान के तहत जिला मुख्यालय के करीब बनाए जा रहे वाटरपार्क का भी स्थलीय निरीक्षण किया. इसे क्षेत्र के पर्यटन विकास के लिए मील का पत्थर बताया. वहीं, मंत्री चुफाल ने बेस हॉस्पिटल पहुंचकर कोरोना व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार गंभीर है और ग्रामीण स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास में जुटी है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details