पिथौरागढ़:कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पिथौरागढ़ में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में लोनिवि, स्वास्थ्य हेल्थ, सिंचाई और पेयजल के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान चुफाल ने अधिकारियों को 2 महीने के भीतर सभी योजनाओं की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होनें 6 महीने के भीतर सभी रूकी योजनाओं को हर हाल में जमीन पर उतारने को कहा.
पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने शुक्रवार को सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों से रूके हुई विकास कार्यों की जानकारी ली और दो महीने के भीतर डीपीआर तैयार कर विकास कार्यों को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल में भी विकास की रफ्तार धीमी नहीं होने दी जाएगी.