पिथौरागढ़: जीएसटी के विरोध में जिले में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी लागू करते वक्त केन्द्र सरकार ने भरोसा दिलाया था कि इससे व्यापारियों को राहत मिलेगी. लेकिन हकीकत ये है कि 500 से अधिक संसोधन होने के बाद भी व्यापारियों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
वहीं, जीएसटी से व्यापारियों को हो रही समस्याओं को लेकर पिथौरागढ़ जिले के व्यापारियों ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा. व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी नियमावली में व्यापक संशोधन के चलते व्यापार कर पाना सम्भव नहीं है. व्यापारियों ने मांग की है कि एमनेस्टी स्कीम तुरन्त लायी जाए, जिससे कि 50 लाख तक की बिक्री करने पर व्यापारियों को आउटपुट टैक्स का 1 प्रतिशत ही जमा करना हो. साथ ही कर की दर 0 प्रतिशत, 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होनी चाहिए.