उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारतीय सीमा के पास नेपाल में बस खाई में गिरी, 15 यात्री घायल

Road accident in nepal भारत से लगी नेपाल सीमा पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए, जिसमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2024, 3:55 PM IST

पिथौरागढ़:उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में धारचूला के पास नेपाल सीमा में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां भारतीय सीमा से सटे नेपाल के दार्चुला जिले में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में करीब 15 यात्रियों के घायल होने की खबर है. घायलों में एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार बस नेपाल में दार्चुला के खलंगा से महेंद्र नगर की ओर जा रही थी. तभी बीच रास्ते में शुक्रवार 19 जनवरी सुबह बस महाकाली नगर पालिका पांच फोहोर संकलन केंद्र खेट्टे वगर में डंपिंग जोन के सामने अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में गिर गई.

जिला प्रहरी कार्यालय दार्चुला के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में 15 यात्री घायल हो गए. घायलों में एक की हालत अति गंभीर व दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. अन्य 13 यात्री सामान्य घायल बताए जा रहे हैं, घायलों का इलाज जिला अस्पताल दार्चुला में किया जा रहा है.
पढ़ें-भदलीखाल भेल्डा के पास कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, टेलीकॉम कंपनी के सुपरवाइजर की मौत

वहीं, भारत की सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले के लामा लेकम क्षेत्र में एक टिप्पर अनियंतत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, हादसे में चालक व परिचालक घायल हो गए थे. उपचार के दौरान क्लीनर ने दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस नेपाल के बैतड़ी जिले में एक टिप्पर मैलोली से पाटन को जा रहा था. पाटन से कुछ किमी पूर्व मैलोली लामा लेकम से हतरंगा जाने वाली सड़क के सामने अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया.

वाहन के खाई में गिरते ही नेपाल प्रहरी और स्थानीय लोगों ने घायल चालक गंभीर टम्टा, उम्र 24 वर्ष निवासी मैलोली और क्लीनर रोहित दयाल को खाई से निकाला. क्लीनर रोहित दयाल 19 वर्ष निवासी मैलोली की हालत गंभीर थी. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. नेपाल प्रहरी नंदराज जोशी ने बताया कि क्लीनर रोहित दयाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. नेपाल प्रहरी हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details