पिथौरागढ़:जिला मुख्यालय के नजदीक गांव चैसर के कुड़ीताल में एक युवती का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया. देखते देखते ही शव मिलने की सूचना पर क्षेत्रवासियों में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह गांव के कुछ लोग दूध देने के लिए जा रहे थे. तभी उन्हें किसी चीज से धुआं उठता दिखा. जब नजदीक जाकर देखा तो युवती का शव जल रहा था. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या कर पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की जा रही थी.