बेरीनाग: बीएसएनएल की बीते दो दिन से सभी सेवाएं पूरी तरह से ठप होने के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बीते दिन सेवाएं ठप होने के चलते पोस्ट ऑफिस, बैंक, तहसील सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्य नहीं हो पाये. इसके चलते दूर-दराज क्षेत्रों से आये लोगों को दिनभर कार्य नहीं होने से निराश होकर घर लौटना पड़ा.
सप्ताह का पहला दिन होने के कारण सभी बैंकों से लेकर पोस्ट ऑफिस में लोग कार्य के लिए आये थे. वहीं तहसील से जारी होने वाले प्रमाण पत्र भी जारी नहीं हो पाये. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने बताया कि आए दिन बीएसएनएल की सेवा खराब रहती है. स्थानीय स्तर कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी अधिकारी नहीं है. जिससे समस्या को अवगत कराया जा सके.