पिथौरागढ़:चाइना बॉर्डर को जोड़ने वाला कुलागाड़ पुल तैयार हो गया है. कुलागाड़ में 8 जुलाई को आरसीसी पुल बह गया था. पुल बहने से दारमा, ब्यास और चौंदास घाटी का संपर्क शेष दुनिया से कट गया था. बीआरओ ने फिलहाल कुलागाड़ में वैली ब्रिज तैयार कर दिया है. वैली ब्रिज बनने से तीनों घाटियों के लिए आवाजाही शुरू हो गई है.
धारचूला में चीन बॉर्डर को जोड़ने वाला कुलागाड़ पुल बीआरओ ने 5 दिन में तैयार कर दिया है. 170 मीटर लम्बा नया बैली ब्रिज बनने के बाद बॉर्डर के 100 से अधिक गांवों को तो राहत मिली ही है, साथ ही चीन और नेपाल बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा बलों की आवाजाही भी आसान हुई है.