उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चीन सीमा के पास सामरिक महत्व वाला वैली ब्रिज टूटा, बॉर्डर आउटपोस्ट से संपर्क कटा - Pithoragarh latest news

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में नाबी और कुटी के बीच चीन सीमा पर बना बीआरओ का वैली ब्रिज टूट गया है. बीआरओ का वैली ब्रिज सामरिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है. वैली ब्रिज टूटने से सीमा पर सैनिकों का रसद भेजने में काफी दिक्कतें आएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 29, 2022, 9:21 PM IST

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के कई हिस्सों में रविवार से बरसात हो रही है. बरसात के चलते नदी नाले उफान पर हैं, जिस वजह से जगह-जगह भूस्खलन और भूधसाव हो रहा है. वहीं पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा को जोड़ने वाला बीआरओ का वैली ब्रिज नाबी और कुटी के बीच टूट (BRO bailey bridge broken) गया. जिस समय हादसा हुआ वैली ब्रिज से सामान से भरा ट्रक गुजर रहा था, जिसका भार ब्रिज सहन नहीं कर पाया और वो टूट गया.

वैली ब्रिज के टूटने से कैलाश मार्ग पड़ने वाले गांव और चीन सीमा का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया (China border in Pithoragarh) है. बताया जा रहा है कि बीआरओ द्वारा निर्मित यह पुल पहले ही हल्का झुक गया था, कुछ महीने पहले ही इस पुल का निर्माण बीआरओ द्वारा किया गया था. सामरिक रूप से महत्वपूर्ण पुल के इस तरह टूटने पर बीआरओ की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
पढ़ें-गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे पर घंटों ठप रही आवाजाही, सड़क किनारे फंसे रहे सैकड़ों वाहन

वहीं, तवाघाट लिपुलेख मार्ग भी मलघाट के पास चट्टान खिसकने से बंद हो गया. लैंडस्लाइड के चलते कई घरों पर खतरा मडंरा रहा है. पिथौरागढ़ के धारचूला के न्यू सुवा गांव में पिछले कई दिनों से पहाड़ी टूट-टूट कर गिर रहा है, जिसके चलते गांव के करीब 15 से 20 परिवारों को खतरा बना हुआ है. खतरे को देखते हुए गांव के लोग दिन और रात जागकर काट रहे हैं.

यहां तक की गांव को जाने वाला पैदल रास्ता बंद हो गया है. लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते लोग डर के साए में हैं. जिला पंचायत सदस्य सुरेश जेठा ने बताया कि लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते गांव के लोग डरे सहमे हैं. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, गांव आने जाने के लिए भी खतरा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details