उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंडिट क्वीन के निर्देशक शेखर कपूर को खूब रास आ रहा मुनस्यारी, फिल्म निर्माण के लिये बताया सबसे मुफीद

लॉकडाउन के कारण पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में फंसे फिल्म निर्माता और निर्देशक शेखर कपूर इन दिनों प्रकृति और पहाड़ी संस्कृति का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

filmmaker shekhar kapoor
फिल्म निर्माता शेखर कपूर.

By

Published : May 12, 2020, 3:44 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:00 PM IST

पिथौरागढ़: लॉकडाउन के चलते बीते दो महीने से विख्यात फिल्म निर्माता और निर्देशक शेखर कपूर मुनस्यारी में ही फंसे हुए हैं. शेखर कपूर मार्च के महीने में मुनस्यारी आये थे. जिसके बाद से वे मल्ला घोरपट्टा में अपने मित्र आलोक के आवास पर रुके हैं.

लॉकडाउन के बीच फंसे फिल्म निर्माता शेखर कपूर को हिमनगरी मुनस्यारी की वादियां खूब पंसद आ रही हैं. मुनस्यारी में पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाने के साथ ही शेखर पहाड़ की संस्कृति से भी रूबरू हो रहे हैं.

पढ़ें:प्रवासियों की वापसी के इंतजामों पर कांग्रेस खफा, BJP नेता ने भी जताई चिंता

मिस्टर इंडिया, बैंडिट क्वीन, मासूम और एलिजाबेथ द गोल्डन एज जैसी हिट फिल्मों के निर्माता और निर्देशक शेखर कपूर इन दिनों हिमनगरी मुनस्यारी की खूबसूरत वादियों का जमकर लुत्फ उठा रहे है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में शेखर कपूर ने मुनस्यारी को फिल्म निर्माण के लिए सबसे मुफीद जगह बताया.

शेखर कपूर ने कहा कि अगर पिथौरागढ़ जिला नियमित हवाई सेवा से जुड़ जाता है तो ये फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन सकता है. शेखर ने बताया कि वे मुनस्यारी के प्राकृतिक सौंदर्य की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर फिल्म जगत से जुड़े अपने मित्रों को भेज रहे हैं.

फिल्म निर्माता और निर्देशक शेखर कपूर ने बताया कि वे पहली बार मुनस्यारी आए हैं. इस दौरान वे बलाती, पातलथौड़ और बेटूलीधार के प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर अभिभूत हो गए. उन्होंने कहा कि मुनस्यारी में फिल्म निर्माण के साथ ही टीवी शो और टेली फिल्मों की भी शूटिंग की जा सकती है.

Last Updated : May 24, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details