पिथौरागढ़: धारचूला के रांथी में एक बोलेरो का ब्रेक फेल होने से हादसे का शिकार हो गई. हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घायलों को धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, एक बोलेरो कैंपर धारचूला से रांथी जा रही थी. राथीं के पास गाड़ी चढ़ाई में चढ़ रही थी. तभी गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया और पीछे की ओर आ गई. जिससे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के वक्त गाड़ी में 7 लोग सवार थे. जिसमें से 3 लोगों ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी आपदा में 9 करोड़ 84 लाख रुपये का हुआ नुकसान, निरीक्षण कर लौटी केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम