उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: ब्रेक फेल होने से बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत और 2 गंभीर घायल - उत्तराखंड न्यूज

धारचूला से रांथी जा रही एक बोलेरो गाड़ी ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के वक्त गाड़ी में 7 लोग सवार थे. जिसमें 3 लोगों ने कुदकर जान बचाई. वहीं, हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

bolero accident in pithoragarh

By

Published : Aug 30, 2019, 8:54 PM IST

पिथौरागढ़: धारचूला के रांथी में एक बोलेरो का ब्रेक फेल होने से हादसे का शिकार हो गई. हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घायलों को धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.

पिथौरागढ़ में बोलेरो हादसा.

जानकारी के मुताबिक, एक बोलेरो कैंपर धारचूला से रांथी जा रही थी. राथीं के पास गाड़ी चढ़ाई में चढ़ रही थी. तभी गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया और पीछे की ओर आ गई. जिससे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के वक्त गाड़ी में 7 लोग सवार थे. जिसमें से 3 लोगों ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी आपदा में 9 करोड़ 84 लाख रुपये का हुआ नुकसान, निरीक्षण कर लौटी केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम

मृतक-

  1. बलवंत सिंह (31), पुत्र जगत सिंह धामी.
  2. रेखा देवी (21), पत्नी प्रेम सिंह धामी.

घायल-

  1. धौला देवी (35).
  2. कौशी देवी (35).

वहीं, गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details