बेरीनाग: कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए अब ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला गांव गांव जाकर खुद सैनेटाइजर का छिड़काव करना शुरू कर दिया है. विकास खंड स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर लगातार अपने क्षेत्रों में बने रहने और ग्रामीणों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए जागरुक करने के साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था करने को कहा.
ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने डांगीगांव, पुरानाथल, बेलकोट, बडेत बाफिला सहित आदि ग्राम पंचायतों में सैनेटाइजर का छिड़काव किया. इस दौरान ग्रामीणों से ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला ने सामाजिक दूरी बनाते हुए खेती कार्य करने और बिना आवश्यक कार्य के बाहर नहीं निकलने की अपील की और बताया कि विकास खंड 84 ग्राम पंचातयों में सैनेटाइजर की व्यवस्था कर दी गयी है.