उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांवों में जा कर ब्लाक प्रमुख ने किया सैनेटाइजर का छिड़काव, सामाजिक संगठन भी आए आगे - Block chief went to villages and sprayed sanitizer himself

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए अब ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला गांव गांव जाकर खुद सैनेटाइजर का छिड़काव कर रही हैं. विकास खंड स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर लगातार अपने क्षेत्रों में बने रहने और ग्रामीणों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रही हैं.

Berinag
ब्लाक प्रमुख ने गांवों में कराया सेनिटाइजर का छिड़काव

By

Published : Apr 9, 2020, 11:41 PM IST

बेरीनाग: कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए अब ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला गांव गांव जाकर खुद सैनेटाइजर का छिड़काव करना शुरू कर दिया है. विकास खंड स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर लगातार अपने क्षेत्रों में बने रहने और ग्रामीणों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए जागरुक करने के साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था करने को कहा.

ब्लाक प्रमुख ने गांवों में कराया सेनिटाइजर का छिड़काव

ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने डांगीगांव, पुरानाथल, बेलकोट, बडेत बाफिला सहित आदि ग्राम पंचायतों में सैनेटाइजर का छिड़काव किया. इस दौरान ग्रामीणों से ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला ने सामाजिक दूरी बनाते हुए खेती कार्य करने और बिना आवश्यक कार्य के बाहर नहीं निकलने की अपील की और बताया कि विकास खंड 84 ग्राम पंचातयों में सैनेटाइजर की व्यवस्था कर दी गयी है.

बेरीनाग में सोशल डिस्टन्सिंग का रखवाया जा रहा ध्यान

पढ़े-जमातियों के संपर्क में आए 690 लोगों को घरों में किया क्वॉरेंटाइन

उन्होंने बताया कि यदि किसी गांव में सैनेटाइजर की कमी होगी तो वहां इसकी व्यवस्था की जायेगी. व्यापारी की इस पहल पर विधायक मीना गंगोला और ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला ने सरहाना करते हुए कहा कि संकट की इस घडी में गांवों के लिए किए जा रहे उनके सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया और अन्य लोगों से मदद में आगे आने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details