उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग में ब्लॉक स्तरीय युवा सांसद कार्यक्रम, जल संरक्षण की ली शपथ - ब्लॉक स्तरीय आस पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम

बेरीनाग में ब्लॉक स्तरीय आस पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए.

berinag news
berinag news

By

Published : Feb 12, 2021, 10:38 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 5:44 PM IST

बेरीनागः नेहरू युवा केन्द्र पिथौरागढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने बेरीनाग में ब्लॉक स्तरीय आस पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए. उन्होंने गांव-गांव में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने की बात भी कही.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. सीडी सूठा ने कहा कि युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किए गए कार्यक्रमों की सराहना की. नेहरू युवा केन्द्र जिला युवा अधिकारी ध्रुव डोगरा ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.

पढ़ेंः बदमाशों की हनक को पुलिस दिखाएगी आइना, रात्रि गश्त में भी अब हथियार रखना अनिवार्य

इस मौके पर आदर्श ग्राम, युवा नेतृत्व सर्वोत्कुट कार्यक्रम, युवा नेतृत्व एवं सशक्तिरण पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में निशा बाफिला प्रथम, शालू बोरा द्वितीय, प्रिया उप्रेती तृतीय, अक्षय बोरा चतुर्थ स्थान पर रहे. जल संरक्षण में पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. जिसमें रीता प्रथम, हिमानी पाठक द्वितीय, प्रिया मेहरा तृतीय और हिमानी पंत चतुर्थ स्थान पर रही. इस दौरान सभी मौजूद लोगों को जिला युवा अधिकारी ने जल संरक्षण की शपथ दिलाई.

Last Updated : Feb 16, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details