बेरीनागः नेहरू युवा केन्द्र पिथौरागढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने बेरीनाग में ब्लॉक स्तरीय आस पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए. उन्होंने गांव-गांव में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने की बात भी कही.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. सीडी सूठा ने कहा कि युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किए गए कार्यक्रमों की सराहना की. नेहरू युवा केन्द्र जिला युवा अधिकारी ध्रुव डोगरा ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.