उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने छात्राओं को वितरित किए नैपकिन - Distributed napkins to girl students in berinag

बेरीनाग में एक से सात मार्च तक चले रहे जन औषधि सप्ताह के तहत राजकीय इंटर कालेज जाबुकाथल में छात्राओं को ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने नैपकिन वितरित किए. साथ ही जन सुविधा केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.

distributed-napkins-to-girl
छात्राओं को वितरित किये नैपकिन

By

Published : Mar 5, 2021, 12:32 PM IST

बेरीनाग: प्रदेशभर में एक से सात मार्च तक जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी के तहत पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में जन सुविधा केंद्र द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज जाबुकाथल में छात्राओं को ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने नैपकिन वितरित किए. साथ ही जन सुविधा केंद्र के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.

पढ़ें:कोविड काल में दिन-रात ड्यूटी करने वाले 'वॉरियर्स' पर नौकरी छिनने का संकट, DM से लगाई फरियाद

विनीता बाफिला ने केंद्र से कम दामों पर मिलने वाली दवाओं की जानकारी भी दी. इस मौके पर उन्होंने छात्राओं से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने और समय-समय पर आने वाले बदलावों की जानकारी दी. इस अवसर पर डॉ. मनीषा सांमत ने बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details