उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गृहनगर पहुंचे कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत - बिशन चुफाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

तीरथ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद बिशन सिंह चुफाल पहली बार अपने गृह जिला पिथौरागढ़ पहुंचे. जहां नगर प्रवेश द्वार पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. साथ ही कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में जुलूस भी निकाला.

बिशन सिंह चुफाल पहुंचे पिथौरागढ़
बिशन सिंह चुफाल पहुंचे पिथौरागढ़

By

Published : Mar 19, 2021, 7:43 PM IST

पिथौरागढ़: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद पिथौरागढ़ पहुंचने पर बिशन सिंह चुफाल का जोरदार स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जनता एक बार फिर से सूबे में बीजेपी की सरकार चाह रही है. लोगों का उमड़ा जनसैलाब ये बता रहा है कि बीजेपी को लेकर माहौल पॉजिटिव है.

कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल पहुंचे पिथौरागढ़.

ये भी पढ़ें:दिल्ली पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत का उत्तराखंड सदन में भव्य स्वागत, नड्डा से करेंगे मुलाकात

तीरथ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद बिशन सिंह चुफाल पहली बार अपने गृह जिला पिथौरागढ़ पहुंचे. जहां नगर प्रवेश द्वार पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. साथ ही कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में जुलूस भी निकाला. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि राज्य में लोगों की समस्याओं को हल करना और विकास कार्यों में तेजी लाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है.

चुफाल ने भाजपा सरकार के पिछले 4 साल के कार्यकाल को भी शानदार बताया. उन्होंने कहा कि उनके स्वागत में जो जनसैलाब उमड़ा है, उससे साफ है कि भाजपा 2022 मिशन में अपना परचम लहराने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details