उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को दी CAA की जानकारी, कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान

प्रदेश के सभी मंडलों में बीजेपी स्थानीय लोगों को CAA की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. जिसमें लोगों को CAA के बारे में जानकारी दी जा रही है.

berinag
CAA को लेकर लोगों को दी गई जानकारी

By

Published : Jan 3, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Jan 3, 2020, 12:54 PM IST

बेरीनाग: प्रदेश के सभी मंडलों में बीजेपी स्थानीय लोगों को CAA की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में बेरीनाग में कार्यक्रम किया गया. जिसमें भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपक धानिक ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम, भारत के नागरिकों की रक्षा करने वाला अधिनियम है. इस अधिनियम के तहत लोगों को नागरिकता मिल सकेगी.

CAA को लेकर लोगों को दी गई जानकारी

भाजपा कार्यताओं ने पंपलेट बांट कर स्थानीय लोगों को CAA की जानकारी दी. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें. वहीं, इस मौके पर डॉ. चन्द्रशेखर पाठक, गणेश उपाध्याय, हरीश कोंरगा, गोविंद भंडारी और इंद्र धानिक साथ ही अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. उधर ग्रामीण मंडल की भाजपा बैठक पांखू में आयोजित की गई.

ये भी पढ़ें: CAA पर विपक्ष की पोल खोलेगी उत्तराखंड बीजेपी, हर विधानसभा में करेगी रैली

वहीं, इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें उन्होंने CAA को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस अधिनियम को लागू कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी है. ये कानून देश के लोगों का अधिकार है. बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा गलत अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. लेकिन लोग अब कांग्रेस के बहकावे में नही आने वाले हैं.

Last Updated : Jan 3, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details