उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागी नेताओं को बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ना पड़ेगा महंगा, हो सकते हैं निष्कासित

पंचायत चुनावों के बागियों पर भाजपा कड़ी कार्रवाई का मन बना रही है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि पार्टी संविधान के मुकाबिक अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनावी अखाड़े में उतरने वालों पर कार्रवाई का नियम है. ऐसे में पंचायत चुनावों में भी इस नियम के तहत जरूर कार्रवाई होगी.

भाजपा के खिलाफ चुनाव बागियों को पड़ेगा भारी.

By

Published : Sep 27, 2019, 4:53 PM IST

पिथौरागढ़:पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी से बगावत कर नामांकर करा चुके कार्यकर्ताओं पर भाजपा सख्त कार्रवाई करने जा रही है. जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. लेकिन कई सीटों पर बागी प्रत्याशी भाजपा अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ मैदान में उतर गए हैं. जिसके चलते भाजपा, पार्टी संविधान के मुकाबिक बागी प्रत्याशियों पर कड़ी कार्रवाई का मन बना रही है.

भाजपा के खिलाफ चुनाव बागियों को पड़ेगा भारी.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बताया कि पार्टी संविधान के मुकाबिक अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनावी अखाड़े में उतरने वाले बागियों पर कार्रवाई का नियम है. फिलहाल जिला पंचायत सीटों पर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे कार्यकर्ताओं को नामांकन वापस लेने के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में अगर कोई कार्यकर्ता अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ता है, तो पार्टी संविधान के तहत पार्टी के आलाकमान उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगें.

ये भी पढ़े:हरीश रावत स्टिंग मामला: जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच आज करेगी केस की सुनवाई

साथ ही बताया कि भाजपा ने केवल जिला पंचायत सीटों पर ही अपने प्रत्याशी उतारे हैं. ऐसे में यदी कोई कार्यकर्ता पार्टी के फैसले के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ेगा तो उसे पार्टी से निष्कासित किए जाने की कार्रवाई भी झेलनी पड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details