उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस को गुटबाजी पड़ेगी भारी - Former CM Harish Rawat News

सुरेश जोशी का कहना है कांग्रेस में जारी खींचतान को देखकर लगता है कि कांग्रेस पार्टी और उनका नेतृत्व गम्भीर संकट से जूझ रहा है. इस प्रकरण से साफ है कि पार्टी आपसी गुटबाजी से जूझ रही है.

BJP state spokesperson Suresh Joshi
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी

By

Published : Jan 13, 2021, 1:02 PM IST

पिथौरागढ़: पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान पर प्रदेश में सियासत गर्मा गई है. उनके चुनाव से पहले सेनापति बनाए जाने के मुद्दे पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के विरोधी बयानों से साफ है कि कांग्रेस गुटों में पूरी तरह बंट गई है. जिसका खामियाजा कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी
पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. हरीश रावत ने पार्टी आलाकमान से सीएम का चेहरा घोषित करने की मांग की थी. जिसको लेकर कांग्रेस के भीतर ही कई सवाल खड़े होने लगे, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रीतम सिंह को कप्तान बताते हुए कहा कि कांग्रेस में सीएम का चेहरा घोषित करने की कोई परंपरा नहीं है.

पढ़ें-रुड़की: MLA देशराज कर्णवाल ने वायरल ऑडियो पर जताया खेद

वहीं भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमलावर हो गयी. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कांग्रेस में जारी खींचतान को देखकर लगता है कि कांग्रेस पार्टी और उनका नेतृत्व गम्भीर संकट से जूझ रहा है. इस प्रकरण से साफ है कि पार्टी आपसी गुटबाजी से जूझ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुकाबले भाजपा पूरी तरह एकजुट होकर चुनावी समर में उतरने का प्लान बना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details