बेरीनाग: विधानसभा डीडीहाट सहित पूरे पिथौरागढ़ जिले को मास्क उपलब्ध हो सके इसको लेकर जहां प्रशासन लगा हुआ है. वहीं, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल की पुत्री दीपिका चुफाल भी आगे आई हैं. दीपिका चुफाल ने डीडीहाट विधानसभा के लिए पहले चरण में न्यूनतम 5000 मास्क स्वयं के संसाधनों से बनाने का संकल्प लिया है, जिससे डीडीहाट विधानसभा के प्रत्येक नागरिकों को मास्क उपलब्ध हो सके. बता दें, इसके लिए वह स्वयं मास्क बनाने में जुट गई हैं.
पढ़े-कोरोना LIVE : 24 घंटे में रिकॉर्ड 40 मौतें, 1035 नए रोगी