बेरीनागः बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष दीपक धानिक ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पर अभद्रता गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं दीपक धानिक ने ईओ के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 24 घंटे के भीतर मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वो धरना प्रदर्शन करेंगे.
बेरीनाग के बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष दीपक धानिक ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने सोमवार सुबह फोन के माध्यम से नगर पंचायत में कीटनाशक का छिड़काव करने को लेकर कुछ जानकारी मांगी, लेकिन उन्हें उचित जानकारी देने के बजाय अधिशासी अधिकारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर दिया. जिससे उनके भावना पर ठेस पहुंची. अधिकारी के इस रवैये से नाराज दीपक ने तहरीर देकर ईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
बीजेपी मंडल अध्यक्ष का आरोप. ईओ ने आरोपों को बताया निराधारःबेरीनाग नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राकेश कोटिया का कहना है कि उनके पास दीपक धानिक का फोन आया था. उनसे कीटनाशक के छिड़काव करने के संबंध में वार्ता हुई थी, लेकिन उन्होंने किसी तरह की गाली गलौज नहीं की. उनके ऊपर दीपक धानिक की ओर से गलत आरोप लगाए जा रहे हैं.
क्या बोले बेरीनाग थानाध्यक्ष हेम तिवारीःमामले में बेरीनाग थानाध्यक्ष हेम तिवारी का कहना है कि बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष की तहरीर मिली है. जिसमें उन्होंने बेरीनाग नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पर गाली गलौज करने व अभ्रदता करने के संबंध में लिखा है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः'जिन महिलाओं ने उत्तराखंड को संवारा, उन्हें ही रोका जा रहा', हेलंग मामले में प्रियंका ने सरकार को घेरा
विधायक फकीर राम टम्टा का बयानःविधायक फकीर राम टम्टा ने कहा कि दीपक धानिक के साथ फोन पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की ओर से अभ्रद भाषा का प्रयोग करने की जानकारी मिली है. अधिकारी की ओर से इस तरह से अभ्रद भाषा का प्रयोग करना गलत है. इसकी शिकायत सीएम और शहरी विकास के सचिव से कर दी गई है. इस तरह का व्यवहार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
डीएम के आदेश का नहीं हुआ पालनः जिलाधिकारी ने पिछले महीने जिले के सभी निकाय के अधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू और मलेरिया की बिमारी फैलने से रोकने व बरसात के मद्देनजर दवाओं का छिड़काव करने के आदेश दिए थे. साथ ही रास्तों में सफाई करने को कहा था, लेकिन बेरीनाग नगर क्षेत्र में अभी तक कोई छिड़काव नहीं किया गया है. साथ ही रास्तों में जमी काई भी नहीं हटाई गई है.