उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि - kanpur encounter

सोमवार को जिला पंचायत सभागार में भाजपा नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

Pithoragarh
कानपुर में शहीद हुए पुलिस के जवानों को भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि

By

Published : Jul 4, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 10:46 PM IST

पिथौरागढ़: कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिस के 8 जवानों को आज पिथौरागढ़ में भाजपा नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर स्थानीय विधायक चंद्र पंत और डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शहीद जवानों के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए ताकि, जवानों के साथ न्याय हो और बदमाशों में कानून का डर पैदा हो सके.

कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि सोमवार को जिला पंचायत सभागार में भाजपा नेताओं ने कानपुर में शहीद हुए यूपी पुलिस के 8 जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भाजपा नेताओं ने शहीद पुलिस वालों के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग भी की है.

पढ़े-सुखरौ नदी में बनी झील, कोटद्वार के लोगों के लिए बढ़ा खतरा

भाजपा नेताओं का कहना है कि जिन बदमाशों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है वो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में भाजपा शहीद जवानों के परिजनों के साथ खड़ी है, गुनाहगारों को बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Jul 4, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details