पिथौरागढ़: कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिस के 8 जवानों को आज पिथौरागढ़ में भाजपा नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर स्थानीय विधायक चंद्र पंत और डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शहीद जवानों के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए ताकि, जवानों के साथ न्याय हो और बदमाशों में कानून का डर पैदा हो सके.
बता दें कि सोमवार को जिला पंचायत सभागार में भाजपा नेताओं ने कानपुर में शहीद हुए यूपी पुलिस के 8 जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भाजपा नेताओं ने शहीद पुलिस वालों के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग भी की है.