उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व विदेश मंत्री के निधन से सूबे में शोक की लहर, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड में भी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से शोक की लहर है. अलग-अलग जगहों पर पार्टी नेता और कार्यकर्ता उन्हें अपने-अपने तरीकों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 7, 2019, 10:26 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 7:29 PM IST

मसूरी/पिथौरागढ़: भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. उत्तराखंड भी इस शोक लहर से अछूता नहीं है. सब अपने-अपने तरीके से दिवंगत सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि.

इस कड़ी में पहाड़ों की रानी मसूरी में भी विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा पूर्व पालिकाध्यक्ष, ओपी उनियाल के नेतृत्व में मसूरी के शहीद स्थल पर दिवंगत सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी गई. उन्होंने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आकस्मिक निधन देश के अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने कहा कि हर भारतीय के दिल में सुषमा स्वराज ने एक प्रखर वक्ता, आदर्श कार्यकर्ता, लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है.

पढ़े-छात्रावास में नाबालिग से कुकर्म का मामला, टीचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, पिथौरागढ़ में भी बीजेपी कार्यालय में सुषमा स्वराज के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया. सूबे के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत सुषमा स्वराज को अश्रूपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कोश्यारी ने उनके साथ बिताए अपने अनुभवों को सांझा किया. कोश्यारी ने कहा कि उन्हें भी राज्यसभा और लोकसभा में 10 साल तक सुषमा स्वराज के साथ काम करने का मौका मिला. स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए ऋषिकेश को दिए एम्स के लिए उत्तराखंड हमेशा उन्हें याद करेगा.

कोश्यारी ने कहा कि सुषमा स्वराज को पूरा देश एक प्रखर वक्ता और विदुषी महिला के रूप में जानता है. उत्तराखंड से उनका विशेष लगाव था. सुषमा स्वराज ने अल्मोड़ा और नैनीताल में पासपोर्ट केंद्र भी खोले. साथ ही कोश्यारी ने कहा कि सुषमा स्वराज का दुनिया को अलविदा कहना पार्टी ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है.

Last Updated : Aug 8, 2019, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details