बेरीनाग: महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा नेता गीता ठाकुर इन दिनों गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रही हैं. उन्होंने बताया कि पांखू, चौकोड़ी, बेरीनाग, राईआगर, बांसपटान, गणाई और सेराघाट क्षेत्र के लोगों से जनसंपर्क कर उनको प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.
गीता ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से पहाड़ की महिलाओं के कल्याण के लिए घस्यारी योजना लेकर चलाई जा रही है. इस योजना के तहत महिलाओं को जंगल से सिर पर घास की गठरी ढोने से छुटकारा मिल जाएगा.