उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP नेता ने किया गंगोलीहाट के क्षेत्रों का दौरा, जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी - बेरीनाग हिंदी समाचार

भाजपा नेता गीता ठाकुर गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं. उन्होंने बताया कि लोगों से जनसंपर्क कर उन्हें राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है.

berinag
भाजपा नेता ने किया गंगोलीहाट के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा

By

Published : Mar 2, 2021, 11:47 AM IST

Updated : Mar 2, 2021, 12:16 PM IST

बेरीनाग: महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा नेता गीता ठाकुर इन दिनों गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रही हैं. उन्होंने बताया कि पांखू, चौकोड़ी, बेरीनाग, राईआगर, बांसपटान, गणाई और सेराघाट क्षेत्र के लोगों से जनसंपर्क कर उनको प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.

भाजपा नेता ने किया गंगोलीहाट के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा

गीता ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से पहाड़ की महिलाओं के कल्याण के लिए घस्यारी योजना लेकर चलाई जा रही है. इस योजना के तहत महिलाओं को जंगल से सिर पर घास की गठरी ढोने से छुटकारा मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: तीसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, गढ़वाल कमिश्नर ने भी कराया टीकाकरण

वहीं, भाजपा नेता गीता ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को पैतृक सम्पत्ति में सह खातेदारी दी गई है. इससे आने वाले समय में व्यापक परिवर्तन देखने को मिलेगा.

Last Updated : Mar 2, 2021, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details