उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर DM से मिले भाजपा नेता, बताई जनता की समस्याएं

गुरुवार को भाजपा नेता राजेंद्र रावत ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव सहित अन्य समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.

Pithoragarh
DM से मिले भाजपा नेता, जनता की समस्याओं को कराया अवगत

By

Published : Apr 9, 2020, 5:55 PM IST

पिथौरागढ़: लॉकडाउन के दौरान लोगों की दिक्कतों को दूर करने को लेकर भाजपा नेताओं ने जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा नेता ने खाद्य वितरण, गांवों को सैनिटाइज करने के साथ राहत कैंपों में रहे मजदूरों के मुद्दे पर वार्ता की.

भाजपा नेता राजेन्द्र रावत ने बताया कि गांव में कई लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हुए हैं. जिस कारण उन्हें लॉकडाउन के दौरान राशन नहीं मिल पा रहा है. भाजपा ने सभी राशनकार्ड धारकों को तीन महीने का राशन उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने जरूरी वस्तुएं लेकर जिले में बाहर से आ रहे वाहनों को घाट चौकी में सैनिटाइज करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन का नहीं कर सकते उल्लंघन, 104 नंबर डायल से मिलेगी प्रशासनिक मदद

उन्होंने ग्रामीण इलाकों में भी मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाने की मांग की है. वहीं जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सभी मांगों पर आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details