उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भीम कुमार ने भाजपा छोड़कर मिलाया कांग्रेस से हाथ, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे भीम कुमार ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली है. इस मौके पर भीम कुमार ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

भीम कुमार
भीम कुमार

By

Published : Oct 12, 2020, 8:22 PM IST

बेरीनागः पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वरिष्ठ भाजपा नेता भीम कुमार ने लंबी नाराजगी के बाद भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस से हाथ मिला लिया है. इस मौके पर देहरादून में पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर भीम कुमार ने कहा कि भाजपा द्वारा लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही थी. इसके अलावा क्षेत्र का विकास भी नहीं किया जा रहा था.

कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद भीम कुमार ने कहा कि कई बार वे बेरीनाग चैकोड़ी के भूमि के मालिकाना हक, स्वास्थ्य सुविधाओं, विकास प्राधिकरण और पेयजल की समस्याओं को रख हाई कमान के समक्ष रख चुके हैं. लेकिन इस पर कोई काम नहीं किया गया. कहा कि पूर्व में गंगोलीहाट क्षेत्र में जो विकास कार्य चल रहे थे, वे सभी बंद कर दिये गए हैं. इसके अलावा बेरीनाग में पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई और राजीव अभिनव विद्यालय को बंद करने की तैयारी की जा रही है. जिससे परेशाान होकर भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली है.

पढ़ेंः हरिद्वार: एक महीने के लिए बंद होगी गंगनहर, होंगे कई निर्माण कार्य

भीम कुमार ने कहा कि गांव-गांव में कांग्रेस को मजबूत करने के साथ ही वे क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हमेशा लड़ते रहेंगे. पूर्व में भीम कुमार क्षेत्रीय युवक समिति के अध्यक्ष, निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री और अनुश्रवण समिति के पद में रह चुके हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भीम कुमार की घर वापसी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आने से कांग्रेस को और अधिक मजबूती मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details