बेरीनागः पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वरिष्ठ भाजपा नेता भीम कुमार ने लंबी नाराजगी के बाद भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस से हाथ मिला लिया है. इस मौके पर देहरादून में पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर भीम कुमार ने कहा कि भाजपा द्वारा लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही थी. इसके अलावा क्षेत्र का विकास भी नहीं किया जा रहा था.
कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद भीम कुमार ने कहा कि कई बार वे बेरीनाग चैकोड़ी के भूमि के मालिकाना हक, स्वास्थ्य सुविधाओं, विकास प्राधिकरण और पेयजल की समस्याओं को रख हाई कमान के समक्ष रख चुके हैं. लेकिन इस पर कोई काम नहीं किया गया. कहा कि पूर्व में गंगोलीहाट क्षेत्र में जो विकास कार्य चल रहे थे, वे सभी बंद कर दिये गए हैं. इसके अलावा बेरीनाग में पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई और राजीव अभिनव विद्यालय को बंद करने की तैयारी की जा रही है. जिससे परेशाान होकर भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली है.