उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, 6 विधानसभा सीटों को लेकर मंथन

पिथौरागढ़ बीजेपी कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक (BJP core group meeting) हुई. जिसमें शीर्ष नेताओं ने चंपावत और पिथौरागढ़ जिले की 6 विधानसभा सीटों को लेकर पदाधिकारियों की राय जानी.

BJP core group meeting held in pithoragarh
पिथौरागढ़ में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

By

Published : Dec 7, 2021, 7:33 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 8:43 PM IST

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) होने हैं. जिसे लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में पिथौरागढ़ बीजेपी कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार और प्रदेश अध्यक्ष मदन कोशिश मौजूद रहे. बैठक में चंपावत और पिथौरागढ़ जिले की 6 विधानसभा सीटों को लेकर शीर्ष नेताओं ने पदाधिकारियों की राय जानी. साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की.

पिथौरागढ़ बीजेपी कार्यालय में मंगलवार को बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक (BJP core group meeting held in pithoragarh) आयोजित की गई. बैठक में पिथौरागढ़ और चंपावत जिले की कुल 6 विधानसभाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर बीजेपी संगठन के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों ने विधानसभावार समीक्षा की और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति साझा की. इस दौरान बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने सभी 6 विधानसभा के पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया.

पिथौरागढ़ में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक.

ये भी पढ़ेंःCM धामी ने कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल शरदोत्सव मेले का किया शुभारंभ, पोखरी में घोषणाओं की झड़ी

2017 से भी बेहतर होगा 2022 में बीजेपी का प्रदर्शनःइसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने और बीजेपी के पक्ष में वोट के रूप में तब्दील करने का आह्वान किया. कोर ग्रुप की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (BJP State President Madan Kaushik) ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह तैयार है और 2022 में पार्टी का प्रदर्शन 2017 से भी बेहतर होगा.

ये भी पढ़ेंःसैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए BJP और BSP नेता, गणेश गोदियाल ने दिलाई सदस्यता

Last Updated : Dec 7, 2021, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details