उत्तराखंड

uttarakhand

सल्ट उपचुनाव की मतगणना आज, BJP ने किया जीत का दावा

By

Published : May 1, 2021, 9:12 PM IST

Updated : May 2, 2021, 6:47 AM IST

सल्ट उपचुनाव में भाजपा ने भारी बहुमत से जीत दर्ज करने की बात कही है.

BJP claimed victory in Salt by-election
BJP ने किया जीत का दावा

पिथौरागढ़: रविवार यानी आज सल्ट उपचुनाव की मतगणना होनी है. इससे पहले ही भाजपा-कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि दिवंगत विधायक सुरेंद्र जीना को लेकर सल्ट विधानसभा के लोगों में खासा सद्भाव देखने को मिला है. जिस आधार पर बीजेपी आसानी से बड़ी जीत दर्ज कर लेगी.

BJP ने किया जीत का दावा.

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने सल्ट उपचुनाव में जीत दर्ज करने का दावा किया. उन्होंने कहा कि स्व. सुरेंद्र जीना क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहे हैं. जिस आधार पर भाजपा बड़े अंतर से जीत दर्ज करने जा रही है. सुरेश जोशी ने कहा कि सल्ट विधानसभा में खासकर महिलाओं में स्वर्गीय जीना को लेकर सद्भावना है और जनता का अपार समर्थन भाजपा को मिला है.

पढे़ं-कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद ! मिन्नत का भी असर नहीं

जोशी ने कहा कि भाजपा की जीत सल्ट विधानसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से स्वर्गीय सुरेंद्र जीना को श्रद्धाजंलि साबित होगी. गौरतलब है दिवंगत विधायक सुरेंद्र जीना के निधन के बाद उनके बड़े भाई महेश जीना को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

Last Updated : May 2, 2021, 6:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details