बेरीनाग:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार कई मिथक टूटे हैं, तो वहीं कई प्रत्याशियों ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. गंगोलीहाट सीट पर बीजेपी प्रत्याशी फकीर राम टम्टा ने 9,538 वोट से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी खजान चंद्र गुड्डू को हराया है. कारपेंटर का कार्य करने वाले फकीर राम टम्टा विधायक बनकर सदन तक पहुंच गए हैं. इस बीच टम्टा ने पुष्कर सिंह धामी को नई सरकार का मुखिया बनाने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा है कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बीजेपी को बहुमत मिला है. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर पुष्कर धामी को कमान सौंपने का आग्रह किया है.
गरीबी में बीता बचपन: बेरीनाग विकासखंड के चौडमन्या कस्बे नगौर गांव निवासी फकीर राम टम्टा का शुरुआती दौर बेहद मुश्किल से गुजरा. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बाद घर परिवार के भरण पोषण के लिए कारपेंटर का काम करना शुरू किया. युवावस्था से भाजपा से जुड़ाव होने के कारण हमेशा बीजेपी संगठन के लिए काम किया. शुरुआती दौर में जनसंघ और भाजपा के लिए फकीर राम टम्टा के द्वारा कार्य किया गया.
जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद पकड़ी लाइन: संगठन के द्वारा कार्य करने पर बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला कोषाध्यक्ष, प्रदेश अनुसूचित कार्यकारणी सदस्य के पदों पर कार्य किया. साल 2008 के पंचायत चुनावों में चौखुना सीट से भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया और जीत हासिल की. पंचायत में चुनाव जीतने के बाद फकीर ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत बनाई और लगातार भाजपा को मजबूत करने के लिए कार्य किया और पार्टी में भी अपनी अच्छी छवि बनाई.
दो बार की थी विधायक के टिकट की दावेदारी: साल 2012 और 2017 में गंगोलीहाट विधानसभा सीट से विधायक के लिए दावेदारी की लेकिन अंतिम चरण में टिकट कट गया. लेकिन उसके बाद लगातार संगठन के लिए कार्य किया और ग्रामीणों के बीच बने रहे. त्रिवेन्द्र रावत की सरकार में फकीर राम टम्टा के कार्य को देखते हुए समाज कल्याण अनुश्रवण समिति में उपाध्यक्ष बनाकर दर्जा राज्य मंत्री से भी नवाजा गया. इस दौरान सैकड़ों लोगों के वर्षों से लम्बित पेंशन प्रकरणों को सुलझाया और पेंशन दिलाई.
पढ़ें- धामी इन दो रास्तों से फिर बन सकते हैं उत्तराखंड के CM, ये रहे बाकी दावेदारों के नाम
कोविड काल में की लोगों की सेवा: फकीर राम टम्टा ने कोविड की पहली लहर में बड़ी संख्या में प्रवासियों को घर पहुंचाने के साथ ही घर-घर जाकर लोगों को राशन पहुंचाया. कोविड काल में कोविड सेंटरों में जाकर मदद तक की. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का काम किया. इस दौरान प्रदेश संगठन और स्थानीय संगठन में अच्छी पकड़ बनाई और फिर 2022 के चुनाव में दावेदारी की. इस बार पार्टी ने सीटिंग महिला विधायक मीना गंगोला का टिकट काटकर फकीर राम टम्टा पर भरोसा जताया.