उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत की जीत, क्षेत्र की पहली महिला विधायक बनीं - chandra pant wins pithoragarh bypoll

पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत विजयी हुई हैं. उन्होंने कांग्रेस की अंजू लुंठी को 3267 वोट से हराया है.

pithoragarh byelection
पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Nov 28, 2019, 9:16 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 5:02 PM IST

पिथौरागढ़:उत्तराखंड की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दिवंगत प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत 3267 वोटों से जीती है. इस जीत के साथ ही चंद्रा पंत ने इतिहास रच दिया है. क्योंकि यह पहला मौका है जब पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से कोई महिला विधायक चुनी गई है.

दूसरे स्थान पर कांग्रेस की अंजू लुंठी रही, उन्हें 22,819 वोट मिले है. वहीं तीसरे स्थान पर सपा प्रत्याशी मनोज भट्ट रहे है. भट्ट को मात्र 835 वोट मिले है. इसके अलावा 844 वोट नोटा को पड़े है.

पिथौरागढ़ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत की जीत

अपनी इस जीत पर चंद्रा पंत ने पिथौरागढ़ की जनता का आभार जताया हैं. पंत ने कहा कि वे जनता की आभारी है कि इस दु:ख की घड़ी में उन्होंने उनका साथ दिया. इस जीत के बाद बीजेपी में खुशी की लहर है. पिथौरागढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वर्गीय प्रकाश पंत के अधुरे सपनों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है.

सीएम ने दी बधाई

पिथौरागढ़ उपचुनाव में जीती बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बधाई दी हैं. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ताओं के परिश्रम को नमन करते हैं. यह विजय स्व. प्रकाश पंत जी के सपनों और पिथौरागढ़ के विकास को समर्पित है.

पिथौरागढ़ सीट का इतिहास

बता दें कि राज्य बनने के बाद पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर लगातार दो बार बीजेपी के प्रकाश पंत विधायक रहे है. 2002 और 2007 के चुनाव में ये सीट बीजेपी के खाते में रही. 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर ने प्रकाश पंत को हराकर ये सीट कांग्रेस की झोली में डाली. वहीं 2017 में हुए चुनाव में इस सीट पर फिर बीजेपी के प्रकाश पंत के विजयी रहे थे. प्रकाश पंत के निधन के बाद इस पर 25 नवंबर को उपचुनाव हुआ था. बीजेपी ने दिवंगत प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को टिकट दिया था.

Last Updated : Nov 28, 2019, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details